औरंगाबाद: रेत ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से 11 वर्षीय छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को लगाई आग
Aurangabad Breaking News
औरंगाबाद : गोदावरी नदी के जलाशय से औरंगाबाद नगर पालिका की जल आपूर्ति योजना के तहत काम के लिए रेत की आपूर्ति कर रहे ठेकेदार के ट्रक की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर वैजापुर-श्रीरामपुर रोड पर लाडगांव, तहसील वैजापुर में हुई। मृतक की पहचान साईनाथ रामा निंबालकर (11 वर्ष) के रूप में हुई है। छात्र की मौत की खबर फैलने के बाद गांव वालों ने गुस्से में आकर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वीरगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाडगांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
मामले की अधिक जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद की जल आपूर्ति योजना के लिए गोदावरी नदी से 30,000 ब्रास रेत की आपूर्ति करने का ठेका प्रशांत अंभोरे की अनन्या पेट्रोलियम कंपनी को मिला है। वैजापुर तहसील के नागमठाण, पुरणगांव, भालगांव और अव्वलगांव से 30,000 ब्रास रेत निकालने की अनुमति 9 जून तक थी।
ठेकेदार द्वारा निकाली गई रेत को बाभुलगांव गंगा में बनाए गए डिपो तक ट्रक द्वारा पहुंचाने का काम चल रहा था।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए वीरगांव और वैजापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रात तक इस मामले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
बताया जा रहा है कि इस ठेके को अनन्या पेट्रोलियम कंपनी को सत्ताधारी दादा गुट का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के नाम पर एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी नियमों की अनदेखी करते हुए रेत खनन और परिवहन का काम कर रहे हैं।