महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे पर 130 सीटों पर सहमति, विदर्भ पर चर्चा जारी
Maharashtra News Update
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) के तीनों प्रमुख दल—शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट)—के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है। बांद्रा के सोफिटेल होटल में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में 130 सीटों पर सहमति बन गई है। हालांकि, विदर्भ क्षेत्र की 62 सीटों पर अब भी चर्चा जारी है। बैठक में उद्धव गुट के संजय राउत और अनिल देसाई, कांग्रेस के नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोराट तथा एनसीपी (शरद पवार गुट) के जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए।
बैठक के अनुसार, 2019 के चुनाव में जिस दल ने जहां से चुनाव जीता था, वह उसी सीट से इस बार भी चुनाव लड़ेगा। कुछ सीटों पर अदला-बदली हो सकती है। एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना और कांग्रेस 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि एनसीपी को 84 सीटें मिलेंगी। 4 सीटें अन्य छोटे सहयोगियों को दी जा सकती हैं।
इस बैठक से स्पष्ट हो गया है कि महाविकास अघाड़ी के तीनों दल मिलकर एकजुट होकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव नवंबर माह में एक साथ हो सकते हैं।