पैगंबर मोहम्मद (स.) जयंती जुलूस में दो युवकों की करंट लगने से मौत
पुणे : वडगाव शेरी इलाके में पैगंबर मोहम्मद (स.) की जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। साउंड सिस्टम पर चढ़कर झंडा लहराते समय दो युवकों को बिजली के तारों से जोरदार करंट लग गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह घटना रविवार सुबह करीब 11:30 बजे घटी, जब पैगंबर जयंती के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में साउंड सिस्टम पर खड़े दो युवक झंडा लहरा रहे थे। उसी दौरान झंडा पास में मौजूद हाई-टेंशन बिजली की तारों से टकरा गया, जिससे दोनों युवकों को करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगते ही दोनों युवक नीचे गिर पड़े।
मृतकों की पहचान जकरिया बिलाल शेख और अभय वाघमारे के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, इलाज के दौरान अभय वाघमारे की भी मौत हो गई।
यह दुखद घटना पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।