सोशल मीडिया पर अमीर युवतियों को प्रेग्नेंट करने के नाम पर 5 लाख रुपये की जॉब?
प्रयागराज : मऊआइमा के बाकराबाद क्षेत्र से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अल्ताफ नामक एक युवक को सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब जॉब का विज्ञापन दिखा, जिसमें अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने के लिए 5 लाख रुपये की सैलरी और अन्य सुविधाओं का ऑफर दिया गया था। इस फर्जी जॉब ऑफर को देखकर अल्ताफ ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया।
जॉब के नाम पर युवक से पहले 800 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क और फिर 24 हजार रुपये और मांगे गए। इसके बाद साइबर ठगों ने 3 लाख रुपये की और डिमांड की, जिस पर अल्ताफ को ठगी का अंदेशा हुआ। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो उसे पुलिस अधिकारियों के नाम से कॉल करके मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की धमकियां दी गईं।
युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम प्रयागराज में दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस ठगी की जांच शुरू कर दी है, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके।