रामगिरी महाराज के समर्थन में गंगापुर में रैली, मुकदमे वापस लेने और Z+ सुरक्षा की मांग
औरंगाबाद : सोमवार, 23 सितंबर को सराला बेटा के महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में हिंदू समाज द्वारा गंगापुर शहर में एक रैली निकाली गई, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को तुरंत वापस लेने और उन्हें सख्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।
शहर के लासूर नाका क्षेत्र के गणपति मंदिर परिसर में सुबह रामगिरी महाराज के भक्त परिवार और हिंदू समाज के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। लगभग 11:30 बजे रैली शुरू हुई, जो छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, राजीव गांधी चौक, खंडोबा चौक, मारुति चौक, जिजामाता चौक से होते हुए गणपति मंदिर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। बाद में रैली एक सभा में तब्दील हो गई, जहां हिंदू जनजागरण समिति की प्रतीक्षा ताई कोरगावकर, गंगागिरी महाराज गुरुकुल के नवनाथ महाराज म्हस्के और सुरेश चव्हाणके ने भाषण दिए।
वक्ताओं ने रामगिरी महाराज के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने और उन्हें Z+ सुरक्षा देने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत सरकार से कार्रवाई की अपील की। सुरेश चव्हाणके ने NRC कानून, लव जिहाद कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को साधु-संतों पर अत्याचार न होने देने की शपथ दिलाई। सभा की शुरुआत अर्जुन महाराज ने की।