Breaking NewsBuldhana
महाराष्ट्र के वीरपुत्र दीपक बनसोडे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए दी शहादत
बुलढाणा : जिले के पलसखेड नागो गांव के रहने वाले जवान दीपक दिवाकर बनसोडे को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले का मुकाबला करते हुए वीरगति प्राप्त हुई। वह हेडक्वार्टर आरआर (RR) में तैनात थे। उनकी शहादत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
दीपक बनसोडे के पिता दिवाकर बनसोडे भूमिहीन किसान थे और उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर अपने तीन बेटों और एक बेटी का पालन-पोषण किया। दीपक का दूसरा भाई 2019 में सेना में भर्ती हुआ था। दीपक का विवाह पिछले साल हुआ था, और उनकी पत्नी अश्विनी मुंबई पुलिस में कार्यरत हैं।
दीपक का पार्थिव शरीर 23 सितंबर को मुंबई पहुंचा और 24 सितंबर को बुलढाणा जिला अस्पताल ले जाया गया। आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो भाई और एक बहन हैं।