Bihar

झाड़-फूंक के बहाने पाखंडी तांत्रिकों की काली करतूत: 17 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बिहार : गोपालगंज में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें अंधविश्वास के नाम पर 17 वर्षीय बीमार किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना सीवान जिले की रहने वाली किशोरी के साथ हुई, जो अपनी मां के साथ इलाज कराने के लिए गोपालगंज आई थी। एक दवा दुकानदार ने झाड़-फूंक के जरिए इलाज का झांसा देकर उन्हें फंसाया, और बाद में तांत्रिकों के साथ मिलकर किशोरी का शारीरिक शोषण किया।

बिहार के गोपालगंज में सीवान की एक बीमार किशोरी को तांत्रिकों ने हवस का शिकार बनाया. अंधविश्वास का गंदा खेल दिखाकर पहले झाड़ फूंक की। उसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि पूरे मामले में एफएसएल टीम से जांच कराई गई है।
पीड़िता के बयान पर पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

बताया जाता है कि सीवान की रहनेवाली 17 साल की किशोरी लंबे समय से बीमार चल रही थी और अपनी मां के साथ इलाज कराने के लिए गुरुवार को गोपालगंज आयी हुई थी। यहां नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक पर विनोद कुमार नाम के दवा दुकानदार से मां-बेटी की मुलाकात हुई और दवा दुकानदार ने झाड़-फूंक के जरिए किशोरी की बीमारी ठीक करने का झांसा दिया। पुलिस के मुताबिक, दुकानदार ने ही पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो तांत्रिकों को बुलाया। दवा दुकानदार ने ही तांत्रिक को एक कमरा दिया। जिसमें पूरी रात किशोरी के साथ झाड़-फूंक का खेल चला। झाड़-फूंक के दौरान ही दोनों तांत्रिक और दवा दुकानदार ने मिलकर किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

शुक्रवार की सुबह में पीड़िता की मां ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी।
गुरुवार की रात हुई घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किशोरी और उसकी मां को तांत्रिकों के चंगुल से मुक्त कराया और दोनों तांत्रिक के साथ दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये आरोपितों पहचान पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर के रहने वाले कृष्णा पांडेय के पुत्र तांत्रिक दिवाकर पांडेय, पश्चिम चंपारण के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आइटीआइ कॉलोनी के रहने वाले शिवनाथ पांडेय के पुत्र अनिल पांडेय और हॉस्पिटल चौक निवासी दवा दुकानदार योगेंद्र प्रसाद के पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने उनके पास से लाल कपड़े में बंधा हुआ लौंग, इलायची, अगरबत्ती, मिट्टी का घड़ा और कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है। गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एफएसएल टीम से जांच करायी गयी है. पीड़िता के बयान पर पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए स्पीड ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जायेगी. वहीं, इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को भी पुरस्कृत करने की बात कही है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button