भोपाल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या: आरोपी की मां और बहन भी शामिल
Bhopal Crime News
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
इस पूरे कांड में रेप के बाद बच्ची की लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी की मां और बहन ने भी साथ दिया था। जब बच्ची का शव ढूंढा जा रहा था, उस वक्त आरोपी का परिवार भी बच्ची को खोजने की नौटंकी करता रहा। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार भी पड़ोसी होने के नाते आरोपी परिवार पर भरोसा करता रहा, जिससे पुलिस को शव ढूंढने में इतना समय लग गया। जानते हैं क्या है राजधानी भोपाल में 5 साल की बच्ची के साथ हुई पूरी दरिंदगी की कहानी।
नशेड़ी ने बच्ची को बनाया शिकार
भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक में मल्टी में रहने वाली पांच साल की बच्ची 24 सितंबर की दोपहर को लापता हुई। करीब एक साल पहले ही खरगोन से भोपाल आए आरोपी अतुल ने 5 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। वो नशे का आदी है, उस पर बीवी के साथ मारपीट का भी आरोप है। जिस मल्टी में बच्ची और उसका परिवार रहता है, ठीक उसी के सामने आरोपी अतुल का भी फ्लेट है। मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन के धुएं से बचाने के लिए अतुल ने बच्ची को अपने फ्लेट में खींच लिया और बेरहमी से दुष्कर्म कर शव को छिपाने के लिए उसे पानी की टंकी में पटक दिया।
बदबू से मिला लाश का सुराग
बच्ची की तलाश में कई बार कोशिश की गई। लेकिन बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने किडनैपिंग का केस दर्ज कराया। पुलिस की टीमें बच्ची की तलाश में फिर जुटीं। मल्टी के सभी फ्लैट्स की तलाशी ली गई, आसपास के इलाको ढूंढा गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 26 सितंबर को मल्टी से लोगों को बदबू आना शुरू हुई, लोगों ने सभी फ्लैट में जाकर बदबू का कारण पूछा और जांच की। लेकिन, जब लोग आरोपी अतुल के फ्लैट में पहुंचे तो उसकी बहन चंचल ने अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस फ्लैट में पहुंची तो चंचल ने मरा हुआ चूहा दिखाकर बदबू का कारण बताया। जब बदबू नहीं गई तो पुलिस का शक हुआ और फ्लैट में घुसकर तलाशी गई। तलाशी में पानी की टंकी से बच्ची का शव बरामद किया गया।
मां-बहन ने दिया साथ: हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी अतुल की इस दरिंदगी में उसकी मां और बहन ने भी साथ दिया। शव सड़ने पर आ रही बदबू को रोकने के लिए आरोपियों ने फिनायल से कई बार पोंछा लगाया, पुलिस को मरा हुआ चूहा दिखाया, लेकिन बदबू नहीं रुकी। इसी बदबू के कारण आरोपी पकड़े गए।
कौन है आरोपी अतुल निहाले?
आरोपी अतुल खरगोन का रहने वाला है। छह महीने पहले ही वो मल्टी में किराये से रहने आया था। उस दौरान आरोपी अतुल की मां बसंती ने पीड़ित परिवार के फ्लैट के सामने वाला फ्लैट किराए पर लिया था। बसंती की दो बेटियां चंचल और रेनू भी आसपास के फ्लैट में रहती हैं। अतुल का पत्नी से भी विवाद है। वो पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे पत्नी अपने मायके में रहती है। अतुल नशे का आदी है। अतुल निहाले के खिलाफ खरगोन में आधा दर्जन केस दर्ज हैं। वह छेड़छाड़ के मामले में सजा भी काट चुका है। उसकी पत्नी ने भी थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पीड़ित परिवार भी आरोपी परिवार पर भरोसा करता था। लेकिन भरोसे को तार तार करते हुए अतुल ने उन्हीं की बच्ची के साथ दरिंदगी करके उसे मौत के घाट उतार दिया।