सैंकड़ों ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों का हत्यारा ‘डॉक्टर डेथ’ देवेंद्र शर्मा गिरफ्तार! किडनी रैकेट का भी खुलासा
Dr. Death Arrested
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की नारकोटिक्स सेल ने एक बेहद खतरनाक सीरियल किलर डॉ. देवेंद्र शर्मा को बापरौला इलाके से गिरफ्तार किया है। डॉ. शर्मा, जो अलीगढ़ का निवासी और आयुर्वेदिक डॉक्टर है, पर 50 से अधिक ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की हत्या का आरोप है। पुलिस को शक है कि उसने इससे भी अधिक हत्याएं की हैं, क्योंकि उसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में कई हत्या के मामले दर्ज हैं।
डॉ. शर्मा को ‘डॉक्टर डेथ’ और ‘हरियाणा का जल्लाद’ जैसे नामों से जाना जाता है। वह न सिर्फ हत्याओं में शामिल था बल्कि अवैध किडनी रैकेट का भी हिस्सा था, जिसमें उसने 125 से अधिक किडनियां निकालकर ट्रांसप्लांट की हैं। जयपुर पुलिस उसे पैरोल जंपिंग के मामले में भी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि डॉ. शर्मा हर 10 दिन में एक हत्या करता था, जिसमें वह टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाता था। हत्या के बाद वह शवों को हजारा नहर में फेंक देता था, जहाँ मगरमच्छ शवों को नष्ट कर देते थे। वह ट्रक और टैक्सियों को बेचकर या मेरठ में कटवा कर पैसा कमाता था।
यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि डॉ. शर्मा की अपराध की गतिविधियां कई राज्यों में फैली हुई हैं। उसकी गिरफ्तारी से एक बार फिर समाज में हलचल मच गई है, और पुलिस अब उसकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश करने में जुटी है।