कथावाचक भोले शास्त्री ने नशीला पदार्थ देकर किया युवती का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी
लखनऊ : शहर की एक युवती ने मैनपुरी के कथावाचक भोले शास्त्री पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि भोले शास्त्री ने उसे नशीला दूध पिलाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। फिर धमकी दी कि अगर उसने कुछ कहा तो ये वीडियो वायरल कर देगा। अब इस पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, जो कि बड़ी चिंता की बात है।
कहानी शुरू होती है एक साल पहले, जब कथावाचक भोले शास्त्री और इस युवती की मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। भोले शास्त्री ने अपनी चालाकी से कहा कि उसकी पत्नी से तलाक होने वाला है और युवती को भरोसे में लेकर उसे मैनपुरी बुला लिया। यहां पर भोले शास्त्री ने उसे अपने घर ले जाकर नशीला दूध पिलाया, और फिर उसका शोषण किया। युवती का आरोप है कि भोले शास्त्री कई और लड़कियों के साथ भी ऐसा कर चुका है, लेकिन ज्यादातर लड़कियां डर के मारे कुछ नहीं कहतीं।
अब पुलिस ने भोले शास्त्री और उसके भाई छोटे, शिवा और बलजीत के खिलाफ धारा 376, 120बी, 328, 493, 504, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये धाराएं बहुत ही गंभीर हैं और अब बस भोले शास्त्री की गिरफ्तारी का इंतजार हो रहा है। युवती ने एसपी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाए।