यति नरसिंहानंद के बयान पर हंगामा: भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा– 10–20 प्रदर्शनकारियों का एनकाउंटर कर देना था
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर हुए बवाल के बीच लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंदिर पहुंचे और यति नरसिंहानंद का समर्थन किया। उन्होंने शुक्रवार रात को हुए हंगामे की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला हिन्दुत्व और सनातन धर्म पर है।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यति नरसिंहानंद के बयान को संदर्भ से बाहर लिया गया है। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश और अन्य जगहों पर हो रहे हमलों को देखते हुए स्वाभाविक है कि किसी का गुस्सा भड़क सकता है।” उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा कि पुलिस को लाठीचार्ज के साथ ही 10-20 लोगों का एनकाउंटर करना चाहिए था ताकि इस तरह के हमले न हों।
गुर्जर ने आगे कहा कि जब “सिर तन से जुदा” के नारे लगते हैं, तो हिंदू समाज मस्जिदों पर पत्थर नहीं फेंकता। उन्होंने इसे हिन्दू आस्था और सनातन धर्म पर हमला बताया और मांग की कि जिन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, उन पर ईनाम रखकर उनका एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने दावा किया कि इस बवाल में शामिल ज्यादातर लोग आतंकवादी और रोहिंग्या थे।
यह हंगामा तब शुरू हुआ जब यति नरसिंहानंद के पैगंबर पर दिए विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार शाम कैला भट्टा इलाके में बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। बाद में डासना देवी मंदिर के बाहर भी विरोध हुआ, जिसे पुलिस ने संभाला और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी पूरी योजना के साथ आए थे और अगर साधुओं को नुकसान पहुंचाया जाता या मूर्तियों को खंडित किया जाता, तो यह बड़ा संकट हो सकता था।