कास पठार के लिए निकले चार लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
पंढरपुर : पुणे-पंढरपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, इंदापुर के लासुर्णे गांव के रहने वाले राजेश शाह अपने कर्मचारियों के साथ सातारा के प्रसिद्ध कास पठार की यात्रा पर निकले थे। इसी दौरान नातेपुते के पास गलत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
लासुर्णे से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर मालशिरस तहसील के कारुंडे गांव के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो ने कार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में राजेश अनिल शाह (55), दुर्गेश शंकर घोरपड़े (28), कोमल विशाल काले (32), और शिवराज विशाल काले (10) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आकाश लोंढे (25), पल्लवी बसवेश्वर पाटिल (30), और अश्विनी दुर्गेश घोरपड़े गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सोलापुर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।