Breaking NewsPoliticsRatnagiri

रत्नागिरी: RSS के दशहरा जुलूस के दौरान धार्मिक नारेबाजी से तनाव, पुलिस ने दर्ज किए दो मामले

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के कोंकण नगर क्षेत्र में शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) शाम को उस समय धार्मिक तनाव उत्पन्न हो गया, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दशहरे के मौके पर निकाले जा रहे परंपरागत पथ संचलन के दौरान मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने कथित तौर पर मजहबी नारेबाजी की। RSS का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय की नारेबाजी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, नारेबाजी दोनों समुदायों की तरफ से की जा रही थी।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस घटना के बाद रात को बड़ी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। अब तक पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं और पाँच आरोपियों की पहचान कर ली है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button