Nanded
अब्दुल सलाम चावलवाला बने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन, दोस्तों और समर्थकों ने दी मुबारकबाद
प्रतिनिधि : मो.ज़ुबैर बागवान
नांदेड़ : आज अब्दुल सलाम चावलवाला को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माइनॉरिटी डिपार्टमेंट का वाइस चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर उन्हें उनके दोस्तों और समर्थकों द्वारा दिली मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नांदेड़ फ़ारूक़ अली खान, पूर्व नगर सेवक फ़ारूक़ बदवेल, पूर्व नुमाइंदा नगर सेवक वाजिद जागीरदार, और अन्य दोस्त और अहबाब ने उन्हें बधाई दी।
अब्दुल सलाम चावलवाला की इस नियुक्ति को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, और उन्हें कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोस्तों और शुभचिंतकों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे अपने नए पद पर उम्दा काम करेंगे।