बहराइच एनकाउंटर के बाद AIMIM की प्रतिक्रिया: ‘जिसका डर था वही हुआ’
बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सरफराज का पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया। सरफराज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस एनकाउंटर पर सरफराज की बहन रुखसार ने गंभीर सवाल उठाए हैं। रुखसार का कहना है कि उनके पिता अब्दुल हमीद, दो भाई सरफराज और फहीम को एसटीएफ ने उठा लिया है और उनके पति और देवर को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। रुखसार को आशंका है कि पुलिस उनके पति और भाई का भी एनकाउंटर कर सकती है।
AIMIM उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली ने इस एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसका डर था, वही हुआ—सरफराज को मार दिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर रुखसार का वीडियो साझा कर इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और इसे अन्याय बताया है।