महाराष्ट्र चुनाव: अकबरुद्दीन ओवैसी का ’15 मिनट’ वाला बयान फिर चर्चा में
औरंगाबाद : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हलचल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का नया बयान चर्चाओं में आ गया है। औरंगाबाद में दिए गए भाषण में उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने ’15 मिनट’ वाले बयान की याद दिला दी, जिससे राज्य की सियासत गर्मा गई है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अभी 15 मिनट बाकी हैं, सब्र करिए। न वो मेरा पीछा छोड़ रही है न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं।” उनका यह बयान 2012 के उस विवादित भाषण की ओर इशारा करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तो वे दिखा देंगे कि कौन ज्यादा ताकतवर है। इस बयान पर उन पर केस दर्ज हुआ था और जेल भी जाना पड़ा था, हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में एआईएमआईएम ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पिछली बार 2019 के चुनाव में पार्टी ने 44 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी। प्रचार अभियान में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन दोनों ही सक्रिय हैं।