“आज बालासाहेब होते तो उद्धव को गोली मार देते” – नारायण राणे का विवादित बयान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर गर्म हो रहा है। भाजपा नेता नारायण राणे ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। राणे ने सिंधुदुर्ग में एक रैली के दौरान कहा कि अगर दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे आज होते, तो अपने बेटे उद्धव के बयान पर उन्हें गोली मार देते।
क्या है विवाद की जड़?
यह विवाद 13 नवंबर को रत्नागिरी की एक सोसायटी में दिवाली के दिन कंडील लगाने की घटना से शुरू हुआ। नारायण राणे के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर बयान दिया कि यदि समाज में बकरीद नहीं मनाने दी जाएगी तो दिवाली भी नहीं मननी चाहिए। इसी बात पर राणे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे बहुत सख्त होते थे और अगर वे होते, तो उद्धव के इस बयान पर उन्हें सख्त सजा देते।
आदित्य ठाकरे का पलटवार
राणे के बयान पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे विचार केवल नारायण राणे जैसे लोगों के दिमाग में ही आ सकते हैं और यह उनकी सोच का स्तर दर्शाता है। महाविकास अघाड़ी के अन्य नेताओं ने भी नारायण राणे के इस बयान की कड़ी आलोचना की है और भाजपा से उन पर रोक लगाने की मांग की है।
राणे ने दी सीधी चेतावनी
नारायण राणे अपने बेटे नीतेश राणे के चुनाव प्रचार के लिए सिंधुदुर्ग में थे। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी और चेतावनी दी कि यदि उद्धव ठाकरे ने उन पर आरोप लगाए या अपशब्द कहे तो वह उन्हें उसी अंदाज में जवाब देंगे। राणे ने कहा कि ठाकरे को हेलीकॉप्टर से न आकर सड़क मार्ग से आना चाहिए।
सियासी विवाद के और बढ़ने की संभावना
महाराष्ट्र चुनाव में बयानबाजी और व्यक्तिगत हमलों का यह दौर बताता है कि चुनावी माहौल में शिष्टाचार की मर्यादा टूट रही है। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते विवाद से सियासी माहौल और गर्म होने की संभावना है।