देवेंद्र फडणवीस का मुस्लिम वोटिंग पर निशाना: “वोट जिहाद हो रहा है, अब धर्मयुद्ध का समय
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद में महायुती के उम्मीदवारों के समर्थन में एक सभा में आक्रामक भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में हिंदू मतों के ध्रुवीकरण पर जोर देते हुए एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला किया और कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा “वोट जिहाद” किया जा रहा है। फडणवीस ने हिंदुओं से धर्म के नाम पर एकजुट होने का आग्रह करते हुए भाजपा-शिवसेना महायुती को ताकत देने का आह्वान किया।
ओवैसी पर निशाना: “छत्रपति संभाजीनगर का नाम नहीं बदल सकता”
फडणवीस ने ओवैसी का नाम लेकर कहा, “सुन लो ओवैसी, यह छत्रपति संभाजीनगर है, औरंगाबाद नहीं। यहां औरंगजेब का मकबरा है, लेकिन शहर का नाम उसके नाम पर नहीं रहेगा। कोई भी आ जाए, अब छत्रपति संभाजीनगर का नाम नहीं बदलेगा।”
“वोट जिहाद का जवाब धर्मयुद्ध से देंगे”
उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार को “वोट जिहाद” का परिणाम बताते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव हिंदुओं की एकता दिखाने का अवसर है। फडणवीस ने कहा, “वोट जिहाद हो रहा है, तो हमें भी धर्मयुद्ध करना होगा। अब हमें भगवा का एकजुट हुंकार दिखाना होगा।”
ठाकरे गुट पर निशाना: “जनाब बाला साहेब ठाकरे”
फडणवीस ने शिवसेना (ठाकरे गुट) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं ने “लाचारी” का रास्ता अपना लिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब उन्हें हिंदू हृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे नहीं, बल्कि ‘जनाब’ बाला साहेब ठाकरे कहा जाने लगा है।”
संभाजीनगर को जल्द मिलेगा पानी
महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमला करते हुए फडणवीस ने कहा कि अघाड़ी सरकार ने संभाजीनगर नगर निगम को पैसे नहीं दिए थे, जिस वजह से पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार के आने के बाद अब तीन महीनों में संभाजीनगर को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।