“मल्लिकार्जुन खरगे का योगी पर वार: गेरुआ कपड़े पहनने वाले फैला रहे हैं नफरत”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। मुंबई में “संविधान बचाओ सम्मेलन” में उन्होंने योगी पर साधुओं के वेश में राजनीति करने का आरोप लगाया। खरगे ने कहा, “आजकल कई नेता साधुओं के भेष में घूमते हैं, कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। अगर नेता हैं तो सफेद कपड़े पहनें और यदि संन्यासी हैं तो गेरुआ वस्त्र पहन राजनीति से बाहर हो जाएं।”
योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” बयान पर खरगे ने कहा, “एक तरफ ये नेता गेरुआ पहनते हैं, दूसरी ओर नफरत और विभाजन की बात करते हैं। आप किसे ‘काटेंगे’? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने प्राण तक दे दिए। यह उनका नारा है, जबकि मोदी जी कहते हैं ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं।’ मुझे नहीं पता कौन सा नारा चलेगा, लेकिन उन्होंने हमें आजादी दिलाने वालों का सम्मान नहीं किया।”
आरक्षण पर 50% सीमा हटाने और स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए पांच विकास स्तंभों की बात की, जिसमें कृषि, रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण, और लोक कल्याण शामिल हैं। खरगे ने घोषणा की कि महाराष्ट्र में सत्ता में आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी और तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण में 50% की सीमा हटाई जाएगी। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए 4000 रुपये मासिक भत्ता देने और 25 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का भी वादा किया। साथ ही मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस के इस घोषणापत्र और खरगे की टिप्पणियों ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है। उनके तीखे बयान भाजपा और योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख को दर्शाते हैं, जिससे आगामी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच टकराव और बढ़ सकता है।