विधानसभा चुनाव प्रचार में उद्धव ठाकरे का हमला, शहाजीबापू पाटील पर साधा निशाना
विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उद्धव ठाकरे सांगोला पहुंचे, जहां उन्होंने शिवसेना के बागी विधायक शहाजीबापू पाटील पर कड़ी टिप्पणी की। उद्धव ने पाटील पर तंज कसते हुए कहा, “रेलवे में किसी की पहचान है क्या? गुवाहाटी का टिकट चाहिए। वहां जाकर ‘काय झाडी, काय डोंगर’ करते रहो।” उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर किसी को मौका मिलता है, लेकिन ये गद्दार तो घमंड में चूर हो गए। ठाकरे ने चेतावनी दी, “गद्दारों को मिटाने आया हूं। उनसे कह दो, पहाड़ तो देख लिया, लेकिन रायगढ़ का टकमक टोक नहीं देखा। 23 तारीख को धक्का देकर गिरा दूंगा।”
उद्धव ने कहा कि पिछली बार दीपक साळुंखे को टिकट देने का विचार था, लेकिन खटके से फंसे तानाजी सावंत को मौका दिया। इसपर भी उन्होंने तंज कसा और बागी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी और शाह घूम रहे हैं। अमित शाह, फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के सर्किट की तरह बातें कर रहे हैं कि किसे उठाना है।”
भाजपा पर तीखा प्रहार
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बनाने की बात कही। फिर गद्दारों से कहो, बस बर्तन मांजते रहो और झाड़ी-डोंगर में भी बर्तन साफ करने के लिए साथ ले लो।”
उद्धव ठाकरे ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा, “जब कश्मीर में अत्याचार हो रहे थे, तब शिवसेना प्रमुख ने कश्मीरी पंडितों को आश्रय दिया था। 370 हटाने के बाद कितने कश्मीरी पंडितों को वापस बसाया? भाजपा केवल हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उछालती है। यहां के असल मुद्दों पर बात करें। मुंबई को किसके हवाले कर रहे हो? सातबारा पर अडानी का नाम क्यों आ रहा है? हमारी सरकार आने पर मराठी लोगों को मुंबई में घर देंगे।”
मोदी-शाह को दी खुली चुनौती
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा, “इनका असली एजेंडा है – लूटेंगे और फिर अपने दोस्तों में बांटेंगे। अत्याचार बंद करो, नहीं तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पद छोड़ दो। वे ‘मन की बात’ कर रहे हैं, लेकिन जमीनी मुद्दों पर बात करने से बच रहे हैं।”
ठाकरे के इस बयान ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। उनकी ये तीखी टिप्पणियाँ भाजपा और बागी विधायकों पर करारा प्रहार मानी जा रही हैं।