PM मोदी का उद्धव ठाकरे पर वार: ‘राम मंदिर के विरोधी अब सावरकर को गले लगा रहे हैं’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित एक रैली में महाविकास अघाड़ी (MVA) और उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यह गठबंधन देश की प्रगति में रुकावट डाल रहा है और केवल विभाजनकारी राजनीति में लिप्त है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस जैसे दल समाज को बांटने का काम करते हैं, जबकि एनडीए की सरकार का उद्देश्य जोड़ना और देश को आगे बढ़ाना है।
वीर सावरकर और वोट बैंक की राजनीति पर हमला
पीएम मोदी ने शिवसेना पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के लिए अब वही लोग सावरकर का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर शिवसेना में हिम्मत है तो वह राहुल गांधी से बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करवा कर दिखाएं। उन्होंने महाविकास अघाड़ी को केवल वोट बैंक की राजनीति करने वाला बताया।
महायुति के लिए वोट की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने महायुति (NDA) के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि एनडीए का मकसद केवल विकास है और उनके लिए जनता की प्रगति सर्वोपरि है। उन्होंने “एक है तो सेफ है” का नारा देते हुए एकजुट होकर महाविकास अघाड़ी को हराने की अपील की।
औरंगाबाद और पनवेल में भी रैलियां
मुंबई की रैली से पहले पीएम मोदी ने औरंगाबाद और पनवेल में भी रैलियां कीं। उन्होंने संभाजी नगर में यह कहा कि यह चुनाव उन लोगों के बीच है जो संभाजी महाराज का सम्मान करते हैं और जो औरंगजेब का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री का यह आक्रामक भाषण महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।