महाराष्ट्र चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से मचा बवाल, BJP-RSS को बताया ‘जहरीला सांप’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को सांगली में आयोजित एक जनसभा में BJP और RSS पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों संगठनों की तुलना “जहरीले सांप” से करते हुए कहा कि ऐसे सांप को खत्म करना चाहिए।
BJP-RSS पर तीखा हमला
खड़गे ने अपने बयान में कहा, “अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कुछ है, तो वह BJP और RSS हैं। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप किसी को डस ले तो वह मर जाता है, वैसे ही यह संगठन देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।” उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में विवाद खड़ा कर दिया है।
PM मोदी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जो राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर आधारित हैं, लेकिन मोदी इसे अपने प्रचार के केंद्र में लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं है। मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है।”
मणिपुर हिंसा का जिक्र
खड़गे ने मणिपुर में जारी हिंसा और जातीय संघर्ष का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मणिपुर जल रहा है, महिलाएं अपमानित हो रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री वहां जाने की बजाय विदेश यात्राओं में व्यस्त हैं।”
CM योगी पर भी निशाना
झांसी के अस्पताल में लगी आग की घटना का जिक्र करते हुए खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई, लेकिन योगी जी की रैलियां नहीं रुकीं।”
BJP ने दिया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर BJP ने पलटवार करते हुए इसे “अवांछनीय और अपमानजनक” बताया। केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “कांग्रेस की राजनीति अब नफरत और झूठ पर आधारित है।”
चुनावी प्रचार अपने अंतिम दौर में
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। महा विकास अघाड़ी और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।