राउत ने योगी पर साधा निशाना: “यूपी से एक ‘जोकर’ आकर महाराष्ट्र में नफरत फैला रहा है”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनके हालिया बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा कि, “यूपी से एक ‘जोकर’ महाराष्ट्र में आकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है। अगर हिम्मत है तो पाकिस्तान में झंडा फहराओ, यहां महाराष्ट्र सुरक्षित है।”
योगी के बयान पर कड़ी आपत्ति
राउत ने मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता को बांटने की कोशिश न करें। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी हो रही है। राउत ने कहा, “चुनाव महाराष्ट्र का है, यहां पाकिस्तान की बात क्यों हो रही है? बीजेपी को महाराष्ट्र के विकास और एकता पर ध्यान देना चाहिए।”
महाविकास अघाड़ी को सत्ता में लाने की अपील
संजय राउत ने जनता से महाविकास अघाड़ी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने 26 नवंबर तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने का भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य के विकास और एकता के लिए महाविकास अघाड़ी की जीत जरूरी है।
चुनावी तैयारियां जोरों पर
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
राजनीतिक गर्माहट के बीच महाराष्ट्र की जनता तय करेगी कि सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी।