पत्नी ने गोद लिए बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की, अवैध संबंध और सुपारी किलिंग का चौंकाने वाला मामला
इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने गोद लिए बेटे और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि महिला के गोद लिए बेटे के साथ अवैध संबंध थे, और पति उनकी राह में बाधा बन रहा था।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?
पुलिस के अनुसार, अंजली जाटव ने चार महीने पहले साजिशन गांव के युवक राहुल पाल को गोद लिया था। अंजली का राहुल के साथ अवैध संबंध था, और जब उसके पति मनोज जाटव को इसकी जानकारी मिली, तो उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। मनोज, राहुल को खत्म करना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही अंजली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मनोज की हत्या की साजिश रच दी।
हत्या की रात का घटनाक्रम
- 15 नवंबर की रात, अंजली ने अपने पति मनोज का मुंह कंबल से दबा दिया।
- राहुल और उसके साथी विकास जाटव ने धारदार हंसिए और लकड़ी के बैट से मनोज पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
- हत्या के बाद विकास घर से दो मोबाइल और सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गया।
सुपारी देकर कराई गई हत्या
अंजली ने विकास को ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी, जिसमें 27,000 रुपये एडवांस दिए गए थे। हत्या के बाद अंजली ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद के हाथ-पैर बांध लिए और गांव के लोगों पर हत्या का झूठा आरोप लगाया।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने हत्या में शामिल अंजली और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का बैट और हंसिया भी बरामद कर लिया गया है। वहीं, तीसरे आरोपी विकास की तलाश जारी है।
बच्चों को धमकी देकर रखा चुप
अंजली ने अपने बच्चों को धमकाया कि यदि उन्होंने सच बताया, तो वह उन्हें भी मरवा देगी। डर के मारे बच्चे पुलिस को सही जानकारी नहीं दे पाए थे।
आरोपियों को जेल भेजा गया
पुलिस ने अंजली और राहुल को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। वहीं, विकास का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह पहले गांव के एक युवक का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
यह चौंकाने वाला मामला रिश्तों की मर्यादा और कानून से खिलवाड़ का एक गंभीर उदाहरण है। पुलिस अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर रही है।