Breaking NewsMaharashtraPolitics
महाविकास आघाड़ी में दरार: शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाविकास आघाड़ी (मविआ) में असंतोष बढ़ने लगा है। शिवसेना यूबीटी की बैठक में पदाधिकारियों ने आघाड़ी से अलग होकर स्वबल पर चुनाव लड़ने की मांग की। इस पर कांग्रेस नेता विजय बडेट्टीवार ने कहा कि उनकी पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि पदाधिकारियों का मानना है कि आघाड़ी में रहकर चुनाव लड़ने से पार्टी को नुकसान हुआ है। हालांकि, इस पर उद्धव ठाकरे ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी अलग होकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। नेता विजय बडेट्टीवार ने कहा कि पार्टी इस विषय पर विचार कर रही है, लेकिन अलग लड़ने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।