नासिक पश्चिम चुनाव: शिवसेना उम्मीदवार ने लगाई EVM गड़बड़ी की गुहार, पुनर्गणना की प्रक्रिया शुरू
नासिक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पराजित उम्मीदवार सुधाकर बडगुजर ने ईवीएम से जुड़े विवादों के बीच मतदान किए गए 5 प्रतिशत वीवीपैट की पुनर्गणना की मांग की है। जिलाधिकारी जलज शर्मा ने इस संबंध में बडगुजर को निर्धारित राशि जमा करने का निर्देश दिया है। राशि जमा होने के बाद पुनर्गणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मतगणना में विसंगतियां
बडगुजर और अन्य विपक्षी उम्मीदवारों का आरोप है कि मतगणना के दौरान कई विसंगतियां देखी गईं। बडगुजर का कहना है कि उनके समर्थक क्षेत्रों से अपेक्षा के अनुसार वोट नहीं मिले। उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी और सत्ता पक्ष द्वारा हेरफेर के आरोप लगाए हैं।
बडगुजर ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए 5 प्रतिशत वीवीपैट की पुनर्गणना की मांग की थी। जिलाधिकारी ने इस प्रक्रिया के लिए 40 हजार रुपये प्रति यूनिट और जीएसटी की राशि जमा करने का निर्देश दिया है। बडगुजर ने कहा कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी और विवादित वीवीपैट का चयन किया जाएगा।
चुनाव परिणाम पर आपत्ति
इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सीमा हिरे ने 1,40,773 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि शिवसेना के सुधाकर बडगुजर 72,661 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। मनसे के दिनकर पाटील को 46,390 वोट मिले। परिणामों पर बडगुजर और पाटील दोनों ने आपत्ति जताई है, जिससे नासिक पश्चिम में चुनावी विवाद और बढ़ गया है।
क्या कहता है भविष्य?
पुनर्गणना की प्रक्रिया से यह तय होगा कि क्या मतदान और मतगणना में सचमुच कोई गड़बड़ी हुई है। इस विवाद ने महाराष्ट्र की चुनावी पारदर्शिता पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।