यति नरसिहानन्द ने फिर उगला ज़हर: “मुस्लिम प्रधानमंत्री बनेगा तो मंदिरों का विनाश और बहन बेटियों का शोषण होगा”
विवादों में रहने वाला यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देकर धार्मिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश की है। उसने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काते हुए कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की स्थिति से सीख लें। नरसिंहानंद ने आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं पर आर्मी और पुलिस अत्याचार कर रही है और ऐसा ही भारत में भी हो सकता है।
उसने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “जिस दिन भारत का प्रधानमंत्री मुस्लिम बनेगा, उस दिन मंदिर नहीं रहेगा।”
मुस्लिम आबादी पर विवादित बयान
नरसिंहानंद ने दावा किया कि मुसलमानों की बढ़ती आबादी हिंदुओं के लिए खतरा है। उसने कहा, “हमारी बहन-बेटियों का बलात्कार होगा और उन्हें मंडियों में बेचा जाएगा।” उसने आरोप लगाया कि भारत तेजी से शरिया कानून की ओर बढ़ रहा है, जिससे न मंदिर बचेंगे और न पूजा करने वाले।
पुराने विवादों का इतिहास
यह पहली बार नहीं है जब यति नरसिंहानंद ने ऐसा बयान दिया हो। 2021 में भी उसने “मुस्लिम मुक्त भारत” का विवादास्पद नारा दिया था। उसके बयान लगातार समाज में नफरत फैलाने और धार्मिक असहिष्णुता बढ़ाने के आरोपों के घेरे में रहे हैं।
सामाजिक तानाबाना कमजोर करने की कोशिश
नरसिंहानंद के ऐसे बयान सामाजिक एकता और सौहार्द को तोड़ने का प्रयास माने जा रहे हैं। उसके बयानों पर पहले भी कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जताई है। सवाल उठता है कि क्या ऐसे बयान देश के कानून और सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरनाक नहीं हैं?