दिल्ली के मुस्लिम इलाकों की दुर्दशा पर AIMIM का वार, अरविंद केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार!
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ‘कौमी इंसाफ यात्रा’ के जरिए अपने प्रचार अभियान को गति दी है। दिल्ली एआईएमआईएम के प्रमुख शोएब जमई ने यात्रा की कमान संभालते हुए मुसलमानों की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
केजरीवाल को बताया “RSS का छोटा रिचार्ज”
शोएब जमई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो में कहा, “मुसलमानों ने अरविंद केजरीवाल को भरपूर वोट दिया, लेकिन उन्होंने सिर्फ धोखा दिया। केजरीवाल ने दिल्ली दंगों, मरकज मामले और मुस्लिम बहुल इलाकों के विकास में कोई योगदान नहीं दिया। केजरीवाल में आरएसएस के लोग घुसे हुए हैं, जो दिल्ली के मुसलमानों को बर्बाद कर रहे हैं।”
उन्होंने दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि इन बस्तियों में तरक्की के नाम पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि “जहां-जहां आप के विधायक हैं, वहां मुस्लिम बस्तियां पिछड़ गई हैं।”
“दिल्ली को मिलेगा नया विकल्प”
जमई ने कहा कि एआईएमआईएम दिल्ली में एक मजबूत विकल्प देने के लिए तैयार है। उन्होंने ऐलान किया कि ओवैसी की अगुवाई में एआईएमआईएम इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “लोग लंबे समय से एक नए विकल्प की तलाश में हैं। मजलिस उनके लिए वह विकल्प बनेगी।”
10 दिसंबर को होगी बड़ी घोषणा
शोएब जमई ने बताया कि 10 दिसंबर को पार्टी नेता इम्तियाज जलील और अन्य शीर्ष नेतृत्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली को लेकर अहम घोषणाएं करेंगे।
आप के खिलाफ नाराजगी का दावा
जमई ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता गिर चुकी है। उन्होंने आप विधायक इमरान हुसैन का उदाहरण देते हुए कहा, “उनके पड़ोसी भी उनके खिलाफ बोल रहे हैं। अगर विधायक के आसपास का इलाका ही विकास से वंचित है, तो बाकी जगहों की क्या हालत होगी?”
चुनाव की तैयारियों में जुटी AIMIM
एआईएमआईएम ने इस बार दिल्ली के चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के मुताबिक, वह हर इलाके में जनता से जुड़कर ओवैसी का संदेश पहुंचा रही है। ‘कौमी इंसाफ यात्रा’ के तहत एआईएमआईएम दिल्ली के अल्पसंख्यकों के लिए एक नया विकल्प बनने का दावा कर रही है।