सामाजिक एकता का प्रतीक बना मोहम्मदिया विद्यालय का मेला
प्रतिनिधि: अशरफ अली
दिनांक 16 दिसंबर 2024, सोमवार को मकरणपुर स्थित दि रहमानिया वेलफेयर संस्था द्वारा संचालित मोहम्मदिया उर्दू प्राथमिक विद्यालय में आनंद मेले का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सैयद अहमद अली मोहम्मद अली साहब ने की। मुख्य अतिथि शेख वहाब सेठ द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री मुजम्मिल पटेल, सरपंच श्री विनायक सोनवणे, शेख वहाब सेठ, डॉ. राठौड़, इस्लाम पटेल, अनीस मौलाना, कमरुद्दीन शेख, जुबैर मौलाना, मुख्तार मौलाना, गोरख भाऊ (पत्रकार), तैय्यब शाह, आसिफ भाई, जमील मिस्त्री, जाकिर भाई, सादिक कुरेशी, प्रधानाध्यापक अमीन सर, प्रधानाध्यापिका सबाहत मैडम, ग्रामवासी और पालकगण भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक आलम सर के मार्गदर्शन में किया गया। मेले को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों सलमान फारुकी सर, मुदस्सिर खान सर, वसीम सर, रजीक सर, अजीज सर, और सलमान खान सर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।