हरिश्चंद्रगढ़ में 1500 फीट गहरी खाई से दो युवकों के कंकाल मिले
अहमदनगर – हरिश्चंद्रगढ़ की 1500 फीट गहरी खाई में दो युवकों के शव मिले हैं। इनमें से एक युवक तीन साल से लापता था, जबकि दूसरा छह महीने से गायब था। एक ट्रेकिंग ग्रुप को ये शव मिले, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल और पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान की।
मृतकों में गणेश होनराव (22) और रोहित साळुंखे (22) शामिल हैं। पुलिस ने गणेश की पहचान आधार कार्ड और कपड़ों के जरिए की, जबकि रोहित की पहचान मोबाइल और कपड़ों के आधार पर हुई। रोहित पुणे में इंजीनियर के रूप में काम करता था और 18 जून को हरिश्चंद्रगढ़ ट्रेकिंग के लिए गया था, जहां वह 1500 फीट गहरी खाई में गिर गया।
भारी बारिश और घने कोहरे के कारण रोहित का शव पहले नहीं मिल पाया था। लेकिन परिवार के अनुरोध पर पुलिस ने ट्रेकिंग ग्रुप की मदद से 12 दिसंबर से फिर से खोज अभियान शुरू किया। इस दौरान रोहित के अवशेष मिले।
इसके बाद ट्रेकिंग ग्रुप को एक और कंकाल मिला, जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड थे। इस आधार पर यह गणेश होनराव का शव पाया गया। गणेश तीन साल पहले घर से निकला था, और परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को शक है कि गणेश ने हरिश्चंद्रगढ़ में आत्महत्या की होगी।
दोनों शवों की डीएनए जांच की जा रही है, और पुलिस इन दोनों मामलों की जांच में जुटी है।