Breaking NewsIndiaPolitics

पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर अजमेर दरगाह में 4000 किलो शाकाहारी लंगर, दुआओं और कव्वाली का आयोजन

PM Modi Birthday News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर खास आयोजन किया गया। दरगाह की बड़ी देग में 4000 किलोग्राम शाकाहारी लंगर बनाया गया, जो चावल, घी, चीनी और सूखे मेवे से तैयार किया गया था। इस लंगर का आयोजन इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन द्वारा किया गया।

दरगाह के गद्दीनशीन सैयद अफशान चिश्ती ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दरगाह में ऐसा आयोजन हुआ। लंगर के साथ-साथ महफिल-ए-समा कव्वाली का भी आयोजन हुआ, जिसमें शाही कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए।

यह बड़ी देग, जिसे मुगल बादशाह अकबर ने चित्तौड़गढ़ की जीत के बाद दरगाह को भेंट किया था, दुनिया के सबसे बड़े बर्तनों में गिनी जाती है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल उर्स के मौके पर किया जाता है। इस बार इसे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत इस्तेमाल किया गया, जिसमें दरगाह पर उनके लिए दुआएं भी की गईं।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button