हरियाणा चुनाव: कांग्रेस विधायक मामन खान का विवादित बयान, ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर हिंदुओं को मेवात छोड़ना पड़ेगा’
हरियाणा : फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हिंदुओं को मेवात छोड़ना पड़ेगा। उनके इस बयान से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है, और सोशल मीडिया पर उनके बयान की तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
मामन खान इससे पहले भी नूहं दंगों के दौरान विवादों में आ चुके हैं, जहां उन पर हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगाया गया था। नूहं दंगे 31 जुलाई 2023 को हुए थे, जब हिंदुओं की जलाभिषेक यात्रा पर हमले में कई लोगों की जान गई थी, जिसमें बजरंग दल के नेता अभिषेक चौहान की भी हत्या शामिल थी।
चुनाव प्रचार के दौरान मामन खान ने अपने भाषण में नूहं दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कई परिवारों के घरों में चूल्हे नहीं जले थे, और उन्हें भी बिना किसी कारण जेल में डाला गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उन लोगों से बदला लिया जाएगा जिन्होंने मेवात के बच्चों के साथ अन्याय किया है, और उन्हें मेवात छोड़ने पर मजबूर किया जाएगा।
इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। हरियाणा के वन मंत्री संजय सिंह ने मामन खान के इस बयान को भड़काऊ बताया और चुनाव आयोग से उनकी अयोग्यता की मांग की। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर गलती से भी कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हिंदुओं को पलायन करना पड़ेगा।
मामन खान के इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, लेकिन लोगों को उनकी सफाई पर भरोसा नहीं हो रहा है।