पश्चिम महाराष्ट्र में भाजपा को एक और झटका: राजेंद्र अण्णा देशमुख ने छोड़ी पार्टी, शरद पवार की राष्ट्रवादी में शामिल
पश्चिम महाराष्ट्र में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। समरजितसिंह घाटगे और हर्षवर्धन पाटील के बाद, भाजपा के एक और नेता ने पार्टी छोड़ दी है। भाजपा के पूर्व विधायक और आटपाड़ी-खानापुर के प्रमुख नेता, राजेंद्र अण्णा देशमुख ने भाजपा से इस्तीफा देकर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने का ऐलान किया है।
राजेंद्र अण्णा देशमुख ने सांगली में शरद पवार से मुलाकात की और भाजपा छोड़ने की घोषणा की। देशमुख ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें शिवसेना के शिंदे गुट को बेच दिया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे आटपाड़ी-खानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
राजनीतिक पृष्ठभूमि:
2019 के विधानसभा चुनाव में आटपाड़ी-खानापुर सीट से शिवसेना के अनिल बाबर जीतकर आए थे। हालांकि, शिवसेना में बगावत के बाद अनिल बाबर एकनाथ शिंदे के साथ चले गए थे। हाल ही में अनिल बाबर का निधन हो गया, जिसके बाद से यह सीट खाली है। महायुति गठबंधन के अंतर्गत यह सीट अब शिवसेना को मिलने की संभावना है, और इसी कारण राजेंद्र अण्णा देशमुख ने भाजपा छोड़कर शरद पवार के साथ जाने का निर्णय लिया है।
शरद पवार का सांगली दौरा:
शरद पवार फिलहाल सांगली दौरे पर हैं, जहां वे विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार कर रहे हैं। उनके दौरे के दौरान कांग्रेस की नेत्री जयश्री पाटील ने भी उनसे मुलाकात की। जयश्री पाटील, सांगली से कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं।
राजेंद्र अण्णा देशमुख के इस कदम से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है, और आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है।