नासिक में दुर्गा माता दौड़ रैली के दौरान बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन, विवाद की आशंका
नासिक : शहर में संभाजी भिडे की शिवप्रतिष्ठान द्वारा आयोजित दुर्गा माता दौड़ रैली में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किए जाने का मामला सामने आया है। विजयादशमी के अवसर पर निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे भगवा टोपी और पगड़ी पहनकर शामिल हुए।
रैली के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्वीरें हाथ में लेकर उसे दिखाया गया, जिससे विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। रैली का शहर के विभिन्न हिस्सों में ध्वज से स्वागत किया गया, और जगह-जगह रंगोलियां बनाई गईं और फूलों की वर्षा की गई। पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भद्रकाली, पंचवटी और पुराने नाशिक क्षेत्रों से यह रैली गुजरी।
रैली में छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, महाराणा प्रताप, विनायक दामोदर सावरकर और भिडे गुरुजी की तस्वीरें भी हाथों में लेकर जय घोष किया गया। नाशिक शहर में इस तरह से नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किए जाने पर राजनीतिक और सामाजिक विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।