गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपियों का विजयपुरा में जोरदार स्वागत, हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने भगवा शॉल पहनाकर किया सम्मान
गौरी लंकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपियों परशुराम वाघमारे और मनोहर यादव का शनिवार रात विजयपुरा में जोरदार स्वागत किया गया, जब उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। अदालत द्वारा नौ अक्टूबर को जमानत मिलने के बाद 11 अक्टूबर को जेल से रिहा हुए इन आरोपियों को छह साल से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रखा गया था।
हिंदुत्व समर्थक कार्यकर्ताओं ने विजयपुरा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास उनका भगवा शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय और सनातन धर्म की जय के नारे भी लगाए गए। हिंदू समर्थक नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि परशुराम वाघमारे और मनोहर यादव को गलत तरीके से जेल में रखा गया, जबकि असली दोषियों का अभी तक पता नहीं चला है।
गौरी लंकेश, जो अपने वामपंथी विचारों और हिंदुत्व की कड़ी आलोचना के लिए जानी जाती थीं, की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की देशभर में व्यापक निंदा हुई थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिसंबर 2023 में इस मामले की सुनवाई में तेजी लाने के लिए एक विशेष अदालत की स्थापना का निर्देश दिया था।