असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड के चमोली में मुसलमानों के सामूहिक बहिष्कार का किया विरोध, सरकार पर साधा निशाना
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक्स हैंडल पर उत्तराखंड के चमोली जिले में मुसलमानों के सामूहिक बहिष्कार की खबर साझा करते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि 15 मुस्लिम परिवारों को 31 दिसंबर तक क्षेत्र छोड़ने की धमकी दी गई है। साथ ही, व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जो मकान मालिक मुसलमानों को घर किराए पर देगा, उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।
ओवैसी ने सवाल उठाया कि क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान से जीने का अधिकार नहीं है? उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि जिस राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात हो रही है, वहां अल्पसंख्यकों को ऐसी धमकियां मिलना बेहद चिंताजनक है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब मोदी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अरब नेताओं से करीबी दिखा सकते हैं, तो घरेलू स्तर पर चमोली के मुसलमानों को सुरक्षा क्यों नहीं मिल रही?