बुलंदशहर में गैस सिलिंडर विस्फोट से भीषण हादसा: 6 की जलकर मौत, 4 गंभीर घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र स्थित आशापुरी कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गैस सिलिंडर लीक होने से भीषण विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से दो मंजिला मकान की छत ढह गई और 6 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतकों में राजू उर्फ रियाजुद्दीन (50), उसकी पत्नी रुखसाना (45), बेटा सलमान (16), बेटी तमन्ना (24), नातिन हिवजा (30) और बेटा आस मोहम्मद (26) शामिल हैं। घायलों में सिराज, शाहरुख और दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें से शाहरुख की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया है।
घटना उस समय हुई जब परिवार घर में खाना खा रहा था और अचानक गैस सिलिंडर लीक होने के कारण विस्फोट हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। श्वान दस्ते की सहायता से मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सभी घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है और राहत कार्य जारी है।