Breaking NewsMadhya Pradesh
इंदौर में दिवाली के दूसरे दिन पटाखों पर विवाद से बवाल, पत्थरबाजी और आगजनी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दिवाली के दूसरे दिन पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट, पत्थरबाजी और आगजनी की नौबत आ गई। बच्चों के पटाखे फोड़ने पर शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें महिलाओं समेत परिवार पर हमला हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर बच्चों से आतिशबाजी करवाई और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो फिलहाल फरार हैं। क्षेत्र पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है।