धर्मयुद्ध पर कन्हैया का कटाक्ष: फडणवीस की पत्नी की रील पर टिप्पणी से बीजेपी आगबबूला
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर टिप्पणी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। नागपुर में एक जनसभा में बोलते हुए कन्हैया ने उपमुख्यमंत्री के “धर्मयुद्ध” वाले बयान पर कटाक्ष किया और कहा कि “धर्म बचाने की जिम्मेदारी सभी की होनी चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता कि लोग धर्म बचा रहे हों और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हों।”
कन्हैया कुमार के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कन्हैया को “नक्सली अफजल गुरु समर्थक” कहा और उनकी टिप्पणी को मराठी महिलाओं का अपमान बताया। पूनावाला ने कहा, “अरे तुम नक्सली अफजल गुरु समर्थक कांग्रेस के कन्हैया कुमार… महाराष्ट्र की बेटी का अपमान करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। अमृता फडणवीस का अपमान हर मराठी महिला का अपमान है। महाराष्ट्र की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।”
कन्हैया के बयान पर विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले सप्ताह देवेंद्र फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान “वोट-जिहाद” का मुकाबला “धर्म-युद्ध” से करने की बात कही थी। कन्हैया ने अपनी टिप्पणी में कहा कि अगर धर्म बचाने की जिम्मेदारी है तो इसे मिलकर निभाना चाहिए, ना कि एक तरफ आम जनता धर्म बचाए और दूसरी तरफ नेता परिवार के लोग विदेशों में पढ़ाई करें।
बीजेपी द्वारा इस बयान की कड़ी आलोचना के बाद अब यह बयान राजनीतिक सरगर्मियों का केंद्र बन गया है, जहां एक ओर कांग्रेस इस पर चुप है, वहीं बीजेपी ने इसे मराठी अस्मिता से जोड़ते हुए कन्हैया पर निशाना साधा है।