Breaking NewsManipurPolitics

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना “न मणिपुर एक है, न सेफ है”

मणिपुर में बढ़ती हिंसा और अशांति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की “डबल इंजन” सरकार में न तो मणिपुर सुरक्षित है और न ही एकजुट।

भाजपा पर जानबूझकर हिंसा बढ़ाने का आरोप

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि मई 2023 से मणिपुर हिंसा और विभाजन की भयंकर स्थिति से गुजर रहा है, जो राज्य के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा जानबूझकर मणिपुर को जलते रहने देना चाहती है ताकि अपने बंटवारे की राजनीति को जारी रख सके।”

राज्य के लोग भाजपा को नहीं करेंगे माफ

खरगे ने मणिपुर में भाजपा सरकार की विफलता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “मणिपुर में 7 नवंबर से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और हिंसा बढ़ती जा रही है। अगर प्रधानमंत्री मोदी भविष्य में मणिपुर का दौरा करते हैं, तो राज्य के लोग उन्हें न माफ करेंगे और न ही भूलेंगे।”

हिंसा की ताजा घटनाएं और कर्फ्यू

शनिवार को मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क उठी। गुस्साई भीड़ ने कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। भीड़ ने मुख्यमंत्री आवास की ओर भी रुख किया, लेकिन पुलिस ने मुश्किल से हालात को संभाला। रविवार को पुलिस ने हिंसा और आगजनी के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया। राजधानी इंफाल में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज

मणिपुर की स्थिति को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जहां कांग्रेस ने भाजपा पर राज्य को अस्थिर करने और विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

मणिपुर में शांति और स्थिरता बहाल करने की चुनौती अब भी बनी हुई है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button