Breaking NewsParbhani

परभणी हिंसा: राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- “यह 100% हिरासत में हुई हत्या”

परभणी (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी और विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए विजय वाकोडे के परिवारों से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने परिजनों से बातचीत के बाद घटना को “100% हिरासत में हुई हत्या” करार देते हुए महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मैंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, जिन्हें मारा और पीटा गया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और फोटो दिखाए। यह साफ तौर पर हत्या का मामला है। इस युवक की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा करना चाहता था।”

उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला और पुलिस को बचाने के लिए गलत संदेश दिया। यह घटना केवल पुलिस की कार्रवाई नहीं, बल्कि आरएसएस की उस विचारधारा का नतीजा है, जो संविधान को खत्म करना चाहती है। हम मांग करते हैं कि दोषियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई हो।”

सीएम फडणवीस का पलटवार: “राहुल गांधी का दौरा राजनीति से प्रेरित”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के दौरे को “राजनीति से प्रेरित” बताते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का परभणी दौरा पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित है। उनका मकसद जातियों और समुदायों के बीच नफरत फैलाना है। यह उनकी पुरानी रणनीति का हिस्सा है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर जांच में हिंसा या किसी गलत कृत्य की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा की पृष्ठभूमि:

परभणी में 10 दिसंबर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

राहुल गांधी का परभणी दौरा और उनके आरोप राज्य में राजनीतिक बहस को और तेज कर सकते हैं। वहीं, सरकार की न्यायिक जांच पर पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठनों की नजरें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button