उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के केसरगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद अपना आपा खो दिया और प्रेमी की हत्या कर दी।
घटना के अनुसार, हलीम नाम का ट्रक ड्राइवर अहमदाबाद अपने ट्रक के काम से गया हुआ था। हालांकि, बीती रात वह अचानक बिना किसी सूचना के घर लौट आया। घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी ख़तिबुन्ननिशा को उसके प्रेमी गुड्डू सुलेमान के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया। इस दृश्य को देखकर हलीम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
गुस्से में आकर, हलीम ने घर में मौजूद धारदार हथियार से गुड्डू पर हमला कर दिया। गुड्डू सुलेमान को मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हलीम ने अपनी पत्नी ख़तिबुन्ननिशा पर भी कई बार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। गुड्डू की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि ख़तिबुन्ननिशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना इलाके में सनसनी फैला चुकी है और लोग इस जघन्य अपराध से स्तब्ध हैं।