औरंगाबाद : शहर के आंबेडकर चौक में भारतीय दलित पैंथर की ओर से भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 10:30 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पैंथर नेता लक्ष्मण भुतकर ने पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और भीमा कोरेगांव स्तंभ को सलामी दी।
इसके बाद खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण दादा भुतकर ने भीमा नदी और 1818 के संघर्ष का इतिहास संक्षेप में उपस्थित समाजबंधुओं के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कैसे 500 महार योद्धाओं ने पेशवाओं के खिलाफ संघर्ष कर विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम में पैंथर नेता लक्ष्मण भुतकर, धम्मपाल दांडगे, दशरथ कांबले, संजय सरोड़े, समाधान कस्तूरे, दिलीप पवार, विठ्ठल सिंह राजपूत, महिला आघाड़ी की गीता मस्के, सुबद्रा कासारे, पार्वती घोरपड़े, कलाबाई इंगले, पर्याग इंगले, पुष्पा इंगले समेत बड़ी संख्या में पैंथर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह अभिवादन कार्यक्रम समाज के लिए संघर्ष और विजय के इतिहास को पुनः जीवित करने का एक प्रयास था।