मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी के बीच बढ़ती नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई है। इस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गढ़चिरौली में हो रहे विकास और नक्सलियों के समर्पण के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस की सराहना की।
गढ़चिरौली के विकास पर राउत का बयान
संजय राउत ने कहा कि नक्सलियों का समर्पण और गढ़चिरौली को स्टील सिटी के रूप में विकसित करने की फडणवीस की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा, “अगर गढ़चिरौली का विकास होता है, तो यह पूरे महाराष्ट्र के लिए फायदेमंद है। हमने हमेशा देशहित में किए गए अच्छे कामों की तारीफ की है।”
राजनीति और विपक्ष की भूमिका
राउत ने कहा, “राजनीति में सुर और ताल हमेशा चलते रहते हैं। हमने घोर विरोधी होने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस की सराहना इसलिए की है क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया है। राजनीति में आलोचना और सराहना, दोनों जरूरी हैं।”
संपादकीय पर सफाई
उन्होंने सामना के संपादकीय का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की परंपरा रही है कि अगर कोई देशहित में काम करता है तो उसकी सराहना की जाती है, चाहे वह विरोधी दल का ही क्यों न हो।
उद्धव ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात
हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें और तेज हो गईं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी के बीच इन नजदीकियों का असर महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या पड़ेगा।