वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर थलापति विजय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

बीजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी से कानून बन चुका है। लेकिन इस बिल को लेकर विवाद थमा नहीं है। तमिल अभिनेता और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
वक्फ संशोधन बिल 2025 को मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला और भेदभावपूर्ण करार दिया जा रहा है। इससे पहले भी विपक्षी दलों के कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं। थलापति विजय ने इसे मुस्लिम विरोधी करार देते हुए इस बिल को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो उनकी पार्टी टीवीके मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर कानूनी संघर्ष करेगी।
थलापति विजय ने पहले ही इस बिल को संविधान और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ बताया था। विजय की पार्टी टीवीके ने भी इस बिल को वापस लेने का आग्रह किया है।
वहीं, थलापति विजय अपने वर्कफ्रंट पर फिल्म ‘लियो’ और ‘गोट’ में नजर आ चुके हैं, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब वह अपनी नई फिल्म ‘थलापति 69’ को लेकर चर्चा में हैं, जो उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।