बीड मस्जिद विस्फोट मामला: आरोपी ने इंस्टाग्राम पर बनाई थी रील, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई तालुका के अर्धमसला गांव में मस्जिद में हुए विस्फोट का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस मामले में मुख्य आरोपी विजय गव्हाणे ने विस्फोट से पहले इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी, जिसमें वह सिगरेट पीते हुए और जिलेटिन की छड़ियां पकड़े नजर आ रहा है। इस वीडियो में उसने बैकग्राउंड में “शिस्तीत रहा बेट्या, मी अंगार भंगार नाय रे” गाना लगाया था।
घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की है, जब मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के चलते मस्जिद के फर्श को नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय गव्हाणे और श्रीराम सागडे को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया, जिन्होंने विस्फोटक के अवशेषों की जांच की।
सीएम फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें इसकी पूरी जानकारी मिल गई है कि यह किसने किया है। बाकी जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारी देंगे।”
फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना से जिले में हड़कंप मचा हुआ है, और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।