Buldhana

मेढा-सातारा-लोणार बस फेरी एक बार फिर शुरू होगीकेंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने परिवहन मंत्री से की थी मांग

लोणार प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोणार में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। लेकिन लोणार, मेहकर, सिंदखेडराजा और रिसोड इन चार तालुकों के यात्रियों के लिए बारामती, फलटण, सातारा और मेढा की दिशा में राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) की कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। इससे यात्रियों को बसें बदलनी पड़ती थीं या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। साथ ही, इस क्षेत्र के कई छात्र सातारा और महाबलेश्वर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिन्हें इस बस सेवा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस हो रही थी।

यह बस फेरी वर्ष 2014 से 2017 तक नियमित रूप से चलती थी, लेकिन “प्रत्यक्ष यात्री नहीं हैं” इस कारण का हवाला देकर यह सेवा बंद कर दी गई थी। लोणार की प्रवासी सेवा संघटना ने बार-बार इस बस सेवा को पुनः शुरू करने की मांग की, लेकिन सातारा के विभाग नियंत्रक और विभागीय परिवहन अधिकारी ने इस मांग को नज़रअंदाज़ किया।

यह मामला केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने 3 अप्रैल 2025 को विभाग नियंत्रक, सातारा, परिवहन मंत्री प्रतापराव सरनाईक और उपाध्यक्ष एवं व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. माधव कुसेकर को पत्र लिखकर इस फेरी को पुनः शुरू करने की मांग की थी। उनके पत्र को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि 1 मई 2025, महाराष्ट्र दिवस से यह बस सेवा फिर से शुरू की जाएगी।

सातारा के विभागीय परिवहन अधिकारी ने फोन पर इस बात की पुष्टि की है कि यह बस सुबह 6:00 बजे मेढा से रवाना होकर सातारा, फलटण, बारामती, भिगवण, राशीन, कर्जत, जामखेड, बीड, गेवराई, अंबड, जालना, नाव्हा, सिंदखेडराजा, सुलतानपुर होते हुए रात 8:00 बजे लोणार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में बस सुबह 7:00 बजे लोणार से रवाना होकर रात 9:00 बजे मेढा पहुंचेगी।

प्रवासी सेवा संघटना के अध्यक्ष उस्मान शेख, सचिव भागवत खरात और उपाध्यक्ष अशोक काटकर ने यात्रियों, पर्यटकों और छात्रों से इस सेवा का अधिकतम लाभ लेने और इसके राजस्व में वृद्धि करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi