हरदोई में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 13 शादियां कर ठग चुकी है लाखों के जेवर व नगदी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन समेत तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 13 से अधिक शादियों के जरिए लोगों को ठग चुकी हैं। यह गिरोह उन अविवाहित पुरुषों को निशाना बनाता था जिनकी शादी नहीं हो पा रही थी। शादी तय होने के बाद, दुल्हन अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे और उसके परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवर लेकर फरार हो जाती थी।
ऐसी ही एक घटना हरदोई जिले में नीरज गुप्ता के साथ घटी, जो नवाबगंज, सांडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। परिवारवालों की चिंता के चलते उन्होंने बाबा प्रमोद के जरिए शाहाबाद क्षेत्र की एक युवती से शादी तय की थी। 20 जनवरी 2025 को कोर्ट मैरिज के लिए लड़की को ज्वेलरी पहनाकर कोर्ट लाया गया। लेकिन शादी से पहले ही दुल्हन बाबा प्रमोद और अन्य साथियों के साथ फरार हो गई।
इसी तरह की एक और घटना 5 मार्च को रमपुरा प्रतिपालपुर निवासी राकेश कुमार के साथ हुई। वह पूजा नामक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। पूजा ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रात में उसे नशीली चाय पिलाई और नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गई।
पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी और कोतवाली शहर पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी कान के कुंडल, 1 नाक की नथ और 2750 रुपए नगद बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह ने अब तक करीब 13 शादियां कर इस तरह की ठगी की है।
गिरोह का मास्टरमाइंड प्रमोद रिश्ता तय करवाने का काम करता था, जबकि आशा को पूजा की मौसी और सुनीता को मां बनाकर रिश्ते को विश्वसनीय बनाया जाता था।
इस मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।