Breaking NewsPoliticsWest Bengal

वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार, हालात सामान्य होने की ओर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इसी हिंसा के दौरान शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था, जिसमें एक बुजुर्ग और उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कालू नदाव और दिलदार नदाव हैं, जो आपस में सगे भाई हैं। कालू नदाव बीरभूम जिले के मुरारई इलाके का निवासी है, जबकि दिलदार नदाव मुर्शिदाबाद के झिकरी गांव का रहने वाला है, जो बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है।

हत्या की पूरी वारदात

14 अप्रैल को उपद्रवियों ने 74 वर्षीय हरगोविंद दास के घर पर हमला किया। जब उनका 40 वर्षीय बेटा चंदन दास उन्हें बचाने पहुंचा, तो हमलावरों ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इलाके में तनाव और दहशत का माहौल पैदा कर गई।

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

एडीजी सुप्रतिम सरकार ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक 1,093 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जा चुकी है, जिन पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व शांति भंग न कर सके।

इलाके में सुरक्षा बल तैनात, स्थिति नियंत्रण में

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज जैसे संवेदनशील इलाकों में BSF, CRPF, राज्य सशस्त्र पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, बीते 48 घंटों में किसी नई हिंसा की कोई खबर नहीं आई है, और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi