उरगा में सीरियल किलिंग की साजिश? हत्यारे का दावा – ‘मैं कलयुग का कल्की अवतार’

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 वर्षीय राम सिंह कंवर की निर्मम हत्या के तीन दिन बाद गांव में सनसनीखेज धमकी से हड़कंप मच गया है। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवारों पर खुद को ‘कलयुग का कल्की अवतार’ बताते हुए पांच और हत्याओं की चेतावनी दी है।
हत्या के बाद फिर लिखी धमकी
राम सिंह कंवर की हत्या के बाद आरोपी ने गांव की सार्वजनिक जगहों, पानी की टंकी और घर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे। इनमें उसने दावा किया कि अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और मोनू उसका अगला निशाना होगा। इतना ही नहीं, आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की और पुलिस को भी चुनौती दी कि अगर वे उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें भी अंजाम भुगतना होगा।
खौफ में गांव, पुलिस अलर्ट
गांव में इस नई धमकी के बाद भारी दहशत का माहौल है। खासतौर पर मोनू और उसके परिवार वाले बेहद डरे हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोरबा सीएसपी ने कहा कि जल्द ही इस अज्ञात आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
हत्या की घटना
तीन दिन पहले राम सिंह कंवर, जो अपना नया मकान बनवा रहे थे, रात में घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस रहस्यमय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सच्चाई सामने आएगी।
क्या यह मानसिक विकार है या कोई साजिश?
आरोपी का खुद को ‘कलयुग का कल्की अवतार’ बताना और लगातार हत्याओं की धमकी देना कई सवाल खड़े कर रहा है। यह मामला किसी मानसिक विकृति का नतीजा है या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन फिलहाल, गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।